Ad code

प्रकृति दर्शन का नवंबर अंक ‘प्रकृति और संस्कृति’ पर


आपकी अपनी पत्रिका प्रकृति दर्शन का नवंबर माह का अंक ‘प्रकृति और संस्कृति’ पर केंद्रित है, प्रकृति और संस्कृति का कितना गहन जुड़ाव है इसी को इस अंक में हमारे लेखक साथियों ने रेखांकित करने का प्रयास किया है। खुशी की बात यह है कि इस अंक में हमारे तीन ब्लॉगर साथियों की भी सहभागिता है। जिज्ञासा सिंह जी की कविता, श्वेता सिन्हा जी की कविता और उनके फोटोग्राफ तथा मीना शर्मा जी के फोटोग्राफ। आप सभी का आभार। 
 यह अंक तकनीकी कारणों से लेट है इसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं। इस अंक के कवर पेज पर फोटोग्राफ नवदुनिया के फोटोजर्नलिस्ट अबरार खान का है, कवर पेज आपके अवलोकनार्थ प्रस्तुत है, पत्रिका मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है, पत्रिका को पढ़ने के  लिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
आप पत्रिका को गूगल प्ले बुक पर भी पढ़ सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिएगा।


Like the Page - 


 

Post a Comment

1 Comments

Comments