Ad code

यह हमारी राह है...




किसी ने कितना खूबसूरत कहा है कि आप अपनी राह खुद तय करते हैं फिर चाहे उस पर कालीन हो या नुकीले पत्थर...। हमने कठिन पथ चुना, हमने चुना प्रकृति को, उसके दर्द के चीत्कार को सुना, महसूस किया। धरा के कंठ को सूखते देख हमें भी लगा कि हमारा कंठ भी सूखने को है...कितना सुखद सा अहसास है कि राह यदि आप मुश्किल चुनें और उस पर चलते हुए आप हमेशा मुस्कुराएं तब यकीन मानिये कि आपकी राह सही थी।

मुस्कुराहट से याद आया कि प्रकृति पर चलने की यह राह चाहे वैचारिक हो, जमीनी हो या फिर महसूस करने वाली हो....यह हम दोनों की राह है। हम दोनों इस पर बहुत जिम्मेदारी चल रहे हैं। कोई पौधा जब रोपा जाता है तब उसे बहुत से संघर्षो के साथ अपना जीवन आरंभ करना होता है, हम सब भी पौधे ही हैं, किसी के हिस्से किसी घनेरे वृक्ष की छांव है, किसी के हिस्से जमीनी नमी, किसी के हिस्से सुरक्षा तो किसी के हिस्से सख्त और झुलसाने वाली धूप...। 

हम जब पौधे रोपते हैं तब केवल छांव या पानी ही जरुरी नहीं होता बल्कि धूप भी बहुत जरुरी है, यकीन मानों की धूप हमेशा जलाती नहीं है, यही आप यदि जीवन दर्शन पर समझो तो धूप हमें विपरीत हालात में जीने की ताकत देती है, बेशक हमारा शरीर झुलसता है लेकिन मजबूत भी होता है। 

यह राह, यह प्रकृति संरक्षण पर गहन हो जाने की हमारी राह...सच बहुत कुछ सिखा रही है, सच प्रकृति के संघर्ष से हम सीख रहे हैं कि जिंदगी भी तो इसी तरह ही चलती है...इन्हीं नियमों पर जी जाती है....। खुश हूं कि हम दो इस महासमर में बहुत गहरे तक साथ हैं...देखो धरा हरी है और उम्मीद का सूरज भी कुछ अधिक तेज चमक रहा है...।

Post a Comment

19 Comments

  1. पौधों का संघर्ष देख रहा हूँ। पिछले माह परिसर में २५०० बड़े पेड़ लगाये हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत महत्वपूर्ण समय है यह समझने का कि अब हममें से हरेक को यह जिम्मेदारी के तौर पर स्वीकार करना चाहिए कि प्रकृति में हमारी भी भूमिका आवश्यक है। आभार आपका।

      Delete
  2. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार(०४-०८-२०२१) को
    'कैसे बचे यहाँ गौरय्या!'(चर्चा अंक-४१४६)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका अनीता जी। मेरे लेखन को सम्मान देने के लिए।

      Delete

  3. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में बुधवार 4 अगस्त 2021 को साझा की गयी है.............. पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका पम्मी जी। मेरे लेखन को सम्मान देने के लिए।

      Delete
  4. आपका लेख बहुत अच्छा है शर्मा जी। बहुत कुछ कहने का मन है लेकिन अभी बस इतना ही।

    ReplyDelete
  5. जी बहुत आभार आपका जितेंद्र माथुर जी...।

    ReplyDelete
  6. प्रकृति से प्रेम का सुंदर भाव,ऊपर से एक स्वस्थ संबल,आप अपने कर्तव्य पथ पर बहुत आगे तक जाएंगे। हार्दिक शुभकामनाएं आपको मेरी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार आपका...। जिज्ञासा जी आपकी प्रेरक प्रतिक्रिया बेहतर होने की जिम्मेदारी तय करती है।

      Delete
  7. उम्मीद का सूरज यूँ ही तेज बिखेरता रहे ।

    ReplyDelete
  8. बहुत ही लेख लिखा है आपने आदरनीय । बहुत बहुत बधाई !!

    ReplyDelete
  9. बेहद खूबसूरत लेख

    ReplyDelete
  10. इतना सूक्ष्म तादात्म्य और अभिव्यक्ति भी । गहन ।

    ReplyDelete
  11. आपका अथक सार्थक प्रयास प्रेरक और सराहनीय है सर

    प्रणाम
    सादर।

    ReplyDelete
  12. बहुत ही सुंदर उद्गार सटीक ।
    कठोर धरातल,जीवन की कठिनाइयां हमें संघर्ष करना सीखाती है सब कुछ सहज नहीं होता सभी को।
    अप्रतिम लेख।

    ReplyDelete

Comments