Ad code

खौफनाक अंत की ओर ले जा रहा है प्लास्टिक


सुविधाभोगी हम ये नहीं समझने को तैयार हैं कि जिस प्लास्टिक को हमने अपने जीवन को आसान बनाने का साधन मान लिया है वह धरती के बाद समुद्र के गर्भ में पैर पसारता जा रहा है, ये सब तेजी से हो रहा है तो इससे क्या होगा...आपका सवाल हो सकता है इसका जवाब ये है कि इसका एक समय के बाद कोई जवाब नहीं होगा क्योंकि प्लास्टिक हमारी इस खूबसूरत धरती, जल, धरा, वायु और मानव जाति को खौफनाक अंत ही ओर ले जा रहा है और हम उस ओर स्वतः तीव्र गति से भाग रहे हैं। क्या हम जानते हैं कि प्लास्टिक दुनिया के सबसे विशाल पर्यावरर्णीय खतरे में से एक है और इसका अब तक कोई ठोस हल नहीं तलाशा जा सका है, ये हमारी आम जिंदगी की लापरवाही के कारण अब इतना विशाल हो जाता रहा है कि इसे समेटना और इसे खत्म करना असंभव हो गया है। धरती के बहुत से हिस्से इस प्लास्टिक के जहर को सालों से ढो रहे हैं, इससे जमीनी पानी दूषित हो रहा है और उसी के कारण हमारी धरा, जमीन भी इससे दूषित होती जा रही है। प्लास्टिक के पर्वत आप महानगरों के बाहरी हिस्सों में देख सकते हैं। सभी के लिए अब अनसुलझी पहेली हो चुके हैं, खूब प्रयास हो रहे हैं कि इसे खत्म करने का कोई तरीका तलाश लिया जाए लेकिन अब तक कोई उल्लेखनीय कामयाबी हासिल नहीं हुई है। धरा के साथ अब दुनिया के प्रमुख महासागरों के गर्भ में भी प्लास्टिक ठूंसा जा रहा है। महासागरों के लिए और उसके पानी के लिए ये एक बहुत खौफनाक खतरा बनकर तैयार हो रहा है। कहां ले जाएंगे इस लापरवाही उगलते शरीर को। खत्म कर दीजिए न इसे क्योंकि यदि हमने अपनी आदत में प्लास्टिक को शामिल रखा तब यकीन मानिये कि ये एक ऐसे खौफजदा संकट को हमारी ओर ला रहा है जिसका कोई इलाज आप खोज नहीं पाएंगे, सोचिएगा कि हमारी हरी भरी धरती प्लास्टिक के जंजाल में उलझकर कितनी बेबस हो जाएगी। सोचिएगा कि एक अच्छी आदत से दुनिया के किसी भी विशाल संकट को रोका जा सकता है, क्योंकि ये शुरुआत होती है। धरती केवल पौधे लगाने से हरी नहीं रहेगी, पौधों को जीवन देना तो अब हमारा कर्तव्य है ही लेकिन प्रकृति तो तब संवर पाएगी जब हम इस प्लास्टिक के संकट को रोकने में सफल हो पाएंगे। दुनिया के देशों के सामने अब प्लास्टिक एक ऐसा संकट बन चुका है जिस पर कोई राह नजर नहीं आ रही है, ये दमघोंटू प्लास्टिक पहले धरा का, महासागर का और बाद में इस मानव जाति का जीवन समाप्त कर देगा। जागिये कि समय से सुधार के रास्ते खोजे जा सकते हैं, प्लास्टिक का उपयोग के पहले अपने मन को ना कहने की आदत डालिए क्योंकि कल आपके बच्चों को आप एक जीवन देकर जाने वाले हैं क्या वह प्लास्टिक वाली सख्त और बिना हवा वाली दुनिया होगी....सोचिएगा...

Post a Comment

4 Comments

  1. सच है संदीप जी बहुत डरावना है प्लास्टिक kaar ये सच! ना कहना ही होगा! प्लास्टिक की चीन्जों में खुशी ढूढ़ना बन्द होगा तो आधी समस्या मिट जायेगी! छोटे -छोटे प्रयासों से
    शायद धरती कुछ दिन और जीने लायक बनी रहे!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार आपका रेणु जी। बहुत से सच हम जल्द नहीं स्वीकार करते क्योंकि हमारी आम जिंदगी प्रभावित होती है। हमें प्रकृति के विषयों पर बहुत संजीदा हो जाने की आवश्यकता है। आभारी हूं आपका।

      Delete
  2. आदरणीय संदीप जी, आपने जो समस्या का भयावह स्वरूप प्रस्तुत किया है; वह यथार्थ है लेकिन केवल सामान्य व्यक्तियों के प्रयासों से इस समस्या का समाधान हो सकता तो हो चुका होता। यह समस्या बहु-आयामी एवं जटिल है तथा इसे क़ायम रखने के पीछे पॉलीथीन एवं प्लास्टिक बनाने वाले पूंजीपतियों एवं उनके साथ जुड़े हुए स्वार्थी राजनेताओं का अत्यंत सुदृढ़ गठबंधन है जिससे पार पाना सामान्य व्यक्तियों के वश की बात नहीं। हम प्लास्टिक एवं पॉलीथीन का उपयोग बंद कर सकते हैं लेकिन उनका उत्पादन बंद नहीं कर सकते। समस्या जड़-मूल से तो तभी समाप्त होगी जब ऐसी वस्तुओं का उत्पादन बंद होगा, उनका बाज़ार में आना एवं जनसामान्य पर थोपा जाना बंद होगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार आपका जितेंद्र जी। सच कह रहे हैं आप लेकिन एक शुरुआत हो तब बहुत कुछ बदलता है। उपयोग करना बंद करेंगे तब उत्पादन करके वे क्या करेंगे। आभारी हूं आपका अच्छी प्रतिक्रिया के लिए।

      Delete

Comments