राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ’प्रकृति दर्शन’ का अप्रैल का अंक टैरेस गार्डिनिंग पर केंद्रित है...। कोरोना काल में हम प्रकृति के करीब आने का संदेश इस माध्यम से लेकर आ रहे हैं...। छत है तब हरियाली होनी चाहिए... ये हरियाली हमें अंदर से सूखने नहीं देगी...। अंक है-अपनी छत, सबकी हरियाली...। कवर पेज अवलोकनार्थ है, इस अंक को आप नीचे दिए गूगल प्ले बुक के लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं...इस अंक में कृषि वैज्ञानिक आपको बता रहे हैं... कैसे छत पर हरियाली और जैविक सब्जियां आप लगा सकते हैं...। हम उन्हें भी लाए हैं जिन्होंने अपनी छत पर हरीतिमा वाली दुनिया बसा रखी है...।

इस अंक में ब्लॉगर साथियों....जिज्ञासा जी की कविता और गगन शर्मा जी का आलेख भी शामिल है....। 

गूगल प्ले बुक के लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

https://play.google.com/store/books/details?id=2HcpEAAAQBAJ