हम ठान लें कि सोशल मीडिया पर महीने में दो पोस्ट प्रकृति संरक्षण या जागरुकता की अवश्य लिखेंगे और महीने में एक बार कुछ दिनों के लिए डीपी पर भी प्रकृति को ही जगह देंगे, क्यों न हम अपनी डीपी पर पीपल, आम, नीम, आंवला या कोई और वृक्ष लगाएं...एक अभियान तो चलेगा सुधार का, आप चाहें तो पोस्ट को इसे शेयर कीजिएगा...पत्रिका बहुत कुछ नया लेकर लक्ष्य की ओर अग्रसर है... आप सभी का सहयोग हमारी ताकत बनेगा...। मैंने तो शुरुआत कर दी है...आप भी कीजिएगा...क्योंकि प्रकृति सभी की है।
3 Comments
विचारणीय,सही राह दिखाया आपने,बहुत जल्द अमल करूंगी ,सादर
ReplyDeleteबहुत बहुत आभारी हूं आपका कामिनी जी।
Deleteबहुत बहुत आभारी हूं आपका आदरणीय शास्त्री जी।
ReplyDelete